CG कोरिया :- ग्राम पंचायत डकईपारा मे लगभग 5 सालों से खाली पड़ा "रोजगार सहायक" का पद भरने के लिए ग्रामीणों की मांग.. कई जिम्मेदार अधिकारीयो को बोलने पर भी नई हो रही सुनवाई..ग्राम के किसी युवा को मिल सकता है रोजगार.. अधिकारी क्यू नहीं दे रहे ध्यान??

CG कोरिया :- ग्राम पंचायत डकईपारा मे लगभग 5 सालों से खाली पड़ा "रोजगार सहायक" का पद भरने के लिए ग्रामीणों की मांग.. कई जिम्मेदार अधिकारीयो को बोलने पर भी नई हो रही सुनवाई..ग्राम के किसी युवा को मिल सकता है रोजगार.. अधिकारी क्यू नहीं दे रहे ध्यान??


कोरिया जनपद पंचायत बैकुंठपुर छेत्र के ग्राम पंचायत डकईपारा मे रोजगार सहाय पद है खाली जिसमें बताया गया कि 5 साल से है खाली |


ग्रामीणों ने CM भूपेश बघेल के पटना आगमन पर शिवर मे दिया ग़या था, ज्ञापन, और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक पद कई सालों से खाली पड़ा है, जिसकी सूचना दिया जा चुका है मग़र भर्ती प्रक्रिया नहीं निकाली जा रही है, जिसके कारण ग्रामीणों भारी आक्रोश है, समय पर कोई काम नहीं हो पाता है|


पुराने रोजगार सहायक के रूप कार्यरत नाम - आदित्य कुमार /पिता राम कुमार था, जिसका नौकरी वनरक्षक मे नौकरी लगने के पश्चात रोजगार सहायक पद से इस्तीफा दे दिया था |


मगर उसके बाद 5 वर्षों तक किसी भी तरह की ग्राम पंचायत में दूसरे की नियुक्ति नहीं की गई,


 मगर अटैच में दूसरे पंचायत के रोजगार सहायक को पद भार दिया ग़या, जो समय पर ग्रामीणों को लाभ नहीं दे पाता |

To Top