CG - दो पण्डो महिलाओं के शरीर में मात्र 1 ग्राम खून, मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में इलाज के दौरान मौत, पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों में खून कमी सभी मरीजों में होने का मामला सामने आ रहा है, अभी दो पण्डो महिला खून कमी से मेडिकल कॉलेज में भर्ती
रामचंद्र पुर: बलरामपुर जिले रामचंद्र पुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत बिमला पुर के रामनेवाज बैगा की 18 वर्षीय किशोरी फुलती पण्डो के काफी दिनों से रक्तस्राव होने का मामला बताया जा रहा है, फुलती पण्डो के शरीर में 1 ग्राम खून होने पर अज्ञानता के कारण घर पर ही जड़ी-बूटी और झाड़-फूंक कर रहे थे।
जब वहां के लोगों पता चलने पर दिनांक 22 अक्टूबर 2022 के रात में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज कराने दौरान 23 अक्टूबर 2022 लगभग शाम को मौत हो गई।
और दूसरी बुधनी पण्डो पति रामस्वरूप पण्डों ग्रामपंचायत पचावल भदरा खाड़ पारा निवासी के शरीर में 1 ग्राम खून होने के कारण मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में भर्ती कराकर 4 यूनीट खून अस्पताल प्रबंधन के द्वारा चढ़वाया गया था परंतु इलाज के दौरान बुधनी पण्डो का 4 नवंबर 2022 को मौत हो गई है।
विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए प्रशासन अनेक प्रकार से इनके लिए योजनाएं चला रही है और डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसके बाद भी पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों का खून कमी और बिमारियों से मौत होने पर अंकुश नहीं लग पाया है।