CG - सरकार के बातों को अनदेखा कर अपनी मनमर्जी चला रहा है "लंगर" सोसाइटी के प्रभारी के द्वारा जबरदस्ती 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक ग्रेट ए पतला धान को 2040 रेट में खरीदा जा रहा है : किसान नेता

CG - सरकार के बातों को अनदेखा कर अपनी मनमर्जी चला रहा है "लंगर" सोसाइटी के प्रभारी के द्वारा जबरदस्ती 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक ग्रेट ए पतला धान को 2040 रेट में खरीदा जा रहा है : किसान नेता


@महासमुन्द// छत्तीसगढ़ 

1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है. इस साल लगभग 110 लाख मीट्रिक धान खरीदी  का लक्ष्य रखा गया है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राज्य में 25.72 लाख किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 61 हजार नये किसान हैं. राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इस साल किसानों से सामान्य धान 2040 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा.

किसान अवधराम साहू, छन्नू साहू, मालिक राम निषाद ,शेरखान, गिरधारी साहू ने अपनी पीड़ा को बताते हुए कहा लहंगार सोसाइटी में सरकार के बातों को अनदेखा कर अपनी मनमर्जी चला रहा है लंगर सोसाइटी के प्रभारी के द्वारा जबरदस्ती 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक ग्रेट ए पतला धान को 2040 रेट में खरीदा जा रहा है

यह किस्सा 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक चल रहा था किसान नेता अशवन्त तुषार साहू को अपनी पीड़ा बताया तब जाकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने संबंधित नोडल अधिकारी फोन कॉल के माध्यम से बात कर समस्या से अवगत कराया और कहां जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को ठीक करो नहीं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिया |


To Top