BREAKING - ग्राम पंचायत सरपंच - सचिव, उप सरपंच, और डीलर, राशन दुकान से हेरा - फिरे कर बेचेते हैं राइस मिल में, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा और कर दी SDM से शिकायत.. देंखे

BREAKING - ग्राम पंचायत सरपंच - सचिव, उप सरपंच, और डीलर, राशन दुकान से हेरा - फिरे कर बेचेते हैं राइस मिल में, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा और कर दी SDM से शिकायत.. देंखे


@छत्तीसगढ़

पूरा मामला बताया जा रहा है ग्राम - लैलूंगा पंचायत झरने के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के राशन दुकान संचालकों पर चावल वितरण पर हेरा फेरी का गंभीर आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत SDM लैलूंगा से की गई है ||


ग्राम के दुर्योधन भगत का आरोप है कि ग्राम के सरपंच - सचिव, उप सरपंच के द्वारा राशन को बेचा जाता है, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 23 नवंबर को राशन दुकान से चावल बोरी लेकर मिल मे बेचने ले जाया जा रहा था, जिसको 112 नंबर पर फोन करके जप्त कराया गया ||

ग्रामीणों ने दुर्योधन भगत के साथ मिलकर इसकी शिकायत लैलूंगा SDM से की है, और पूरे पंचायत के भ्रष्टाचार का पोल खोल दिया है, तथा प्रथम शिकायत की प्रतिलिपि थाने में भी जमा कर दिया है||



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top