KOREA - छत्तीसगढ़ का पहला कॉमर्स लेब पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में खुला, विद्यार्थी सीखेंगे वित्तीय साक्षरता और उद्यमशीलता के गुण.. देंखे

KOREA - छत्तीसगढ़ का पहला कॉमर्स लेब पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में खुला, विद्यार्थी सीखेंगे वित्तीय साक्षरता और उद्यमशीलता के गुण.. देंखे

 


@कोरिया//बैकुंठपुर//राजू शर्मा!! 
शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ का पहला खुला कॉमर्स लैब, विद्यार्थी सीखेंगे वित्तीय साक्षरता और उद्यमशीलता के गुण विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास और पाठ्यक्रमों में विशिष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से पीजी कॉलेज बैकुंठपुर  में एक और नई सुविधा की शुरूआत की गई।

कॉमर्स में बढ़ी संभावनाओं की दी जानकारी

डॉ प्रीति गुप्ता ( H.O.D. DEPT.of commerce )  वित्त-वाणिज्य के क्षेत्र में करियर के बढ़ते आयामों पर प्रकाश डालते हुए इस दिशा में पीजी कॉलेज बैकुंठपुर की इस पहल को महत्वपूर्ण बताया, आशा जतायी कि यह वाणिज्य लैब विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन में सहायक सिद्ध होगा ।

हम सबको लैब शब्द सुनते ही दिमाग में सर्वप्रथम साइंस लैब की छवि कौंधती है , कॉमर्स का भी लैब होना अपने-आप में अत्यंत सराहनीय है, समय के साथ शिक्षा का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, इसके अनुसार माइंडसेट (अवधारणा) में भी बदलाव लाये जाने की जरूरत है, वाणिज्य लैब जैसे प्रयास इस दिशा में अनुकरणीय हैं इस लैब को तैयार करने में शिक्षक के साथ स्टूडेंट व कॉलेज के सभी स्टाफ  का महत्वपूर्ण योगदान है।

डॉ प्रीति गुप्ता : यह छत्तीसगढ़ का पहला वाणिज्य लैब पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में अपनी तरह का पहला लैब है, उद्यमशीलता सहित वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों की व्यावहारिक व प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी, इससे बच्चों को संबंधित तथ्यों व विषयों को समझने में आसानी होगी, विद्यार्थियों को क्रिप्टो वॉलेट, बिटक्वाइन, बैंकिंग, शेयर मार्केट, निवेश, ट्रेडिंग, शॉप आर्ट, नीलामी, भुगतान सेवाएं आदि की व्यावहारिक जानकारी दी जायेगी ।








To Top