@नई दिल्ली
लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है। लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, देश में खुदरा महंगाई की दर में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी जानकारी खुद सोमवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा अक्टूबर 2022 के लिए घरेलू कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा जारी कर दिया गया है। यदि बात ताजा आंकड़ो की करें तो अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.77 फीसदी हो गई है। बता दें कि खुदरा महंगाई को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स द्वारा मापा जाता है, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स अक्टूबर में 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई है, जो सितंबर में 7.41 फीसदी थी। हालांकि, यह लगातार 10वीं बार है जब सीपीआई प्रिंट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6 फीसदी के अपर मार्जिन से ऊपर है।
@सोर्स - सोसल मीडिया