@भोपाल//मध्यप्रदेश
सरकार 220 तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर बनाने की तैयारी में है। दरअसल साल 1999 से 2008 के बीच जो नायब तहसीलदार बने और फिर तहसीलदार के पद पर पदोन्नत हुए।
तहसीलदारों को सरकार पदोन्नत करने जा रही है, जिसे लेकर प्रोसेस जारी है। हालांकि 1999 से 2008 के बीच बने ऐसे तहसीलदार जिन पर जांच चल रही है, उन्हे पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा।
बता दें कि 1999 से 2008 के बीच बने तहसीलदारों का अब तक प्रमोशन नहीं हुआ है, जिसे लेकर मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ पिछले एक साल से पुलिस विभाग की तर्ज पर तहसीलदारों को प्रमोशन देने की मांग उठा रहा था, जिस पर अब सरकार जल्द फैसला ले सकती है।
वहीं 500 से ज्यादा RI को नायब तहसीलदार बनाए जाने की कवायद भी जारी है। जिसे लेकर सभी जिलों में प्रोसेस की जा रही है।
@सोर्स - सोसल मीडिया