@बालोद//
दिनांक 26/11/2022 को बालोद के लीड कॉलेज शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पी.जी. महाविद्यालय बालोद जिला बालोद (छ.ग.) में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो कि पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था , परंतु महाविद्यालय के विधि विभाग' की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो कि पूर्ण तरीके से असत्य है, हम सभी शासकीय महाविद्यालय के विधि विभाग के छात्र पूरी तरीके से इस झूठे खबर का खण्डन करते है और न महाविद्यालय द्वारा न हमशे कोई राशि की मांग की गई है , और ना ही कोई अवैध वसूली की गई है कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण रूप से महाविद्यालय के ही द्वारा किया गया है तथा इस कार्यक्रम का संपूर्ण व्यय महाविद्यालय द्वारा वहन किया गया है।
अतः समस्त प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ तथा संपादकों से निवेदन हैं कि इस समाचार का प्रसारण (झूठे खबर) तत्काल रोक कर सत्य खबर जो समस्त झूठे दावों वा खंडन करता है, उसे प्रसारित नहीं किया जावे।
अभाविप बालोद नगर मंत्री ने ले लिया शिकायत ज्ञापन वापस
सीएनबी लाइव न्यूज़ को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद के द्वारा लेटर पैड सहित जानकारी प्राप्त हुआ था। उसके माध्यम से प्रसारित किया गया था। इस समाचार पर सीएनबी लाइव न्यूज़ का कोई जवाबदारी नहीं है।