Balod :- संविधान दिवस के अवसर पर विधि विषय के विद्यार्थीयों से किया जा रहा है अवैध वसूली... उच्च शिक्षा विभाग अधिकारी मूकबधिर...!!!

Balod :- संविधान दिवस के अवसर पर विधि विषय के विद्यार्थीयों से किया जा रहा है अवैध वसूली... उच्च शिक्षा विभाग अधिकारी मूकबधिर...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद//पीयुष कुमार।।
 26 नवम्बर को शास घनश्याम सिंह गुप्त महा, विद्यालय बालोद सविधान दिवस मनाया जा रहा है यह अत्यंत हर्ष की बात है किन्तु किसी भी प्रायोजक तथा संविधान दिवस के अवसर पर विधि संकाय के विद्यार्थीयों से 100-100 रूपये विद्यार्थीयों द्वारा ही संग्रह कर के देने को कहा गया है जो कि अनुचित है। महाविद्यालय में शैक्षणिक संस्थान यू जी सी, वर्तमान में रूसा शैक्षणिक संस्थान द्वारा महाविद्यालय को कई लाख रूपये बीच बीच में दान राशि आता है तथा वर्तमान में जनभागीदारी समिति द्वारा प्रवेश तथा शैक्षणिक शुल्क विगत वर्षो की अपेक्षा तीन चार गुणा अधिक हुआ है तथा किसी भी आयोजन हेतु जनभागीदारी समिति से या शैक्षणिक फंड का उपयोग किया जाना चाहिए।

एक तरफ छग शासन के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल बेरोजगार व शैक्षणिक संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थीयों को प्रतियोगिता परीक्षा में शुल्क माफी का किया जाता है।

महाविद्यालय में गरीब बच्चे दूर-दूर से बस से आते है, तथा अन्य विद्यार्थीयों से भी पैसा लेना दुर्भाग्यजनक है। कृप्या उक्त अधिकरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जाच व उचित कार्यवाही करवाने की कृपा करें।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद की मांग कार्यवाही हो
To Top