AMERICA - स्कूल के क्लारूम में पोर्न फिल्म बना रही थी महिला टीचर, स्टूडेंट्स तक पहुंचा वीडियो

AMERICA - स्कूल के क्लारूम में पोर्न फिल्म बना रही थी महिला टीचर, स्टूडेंट्स तक पहुंचा वीडियो


 अमेरिका में एक टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया है। महिला पर आरोप है कि जिस रूम में वो पढ़ाया करती थी उसी रूम में वीडियो शूट कर रही थीं। जिसके बाद महिला ने एडल्ट वेबसाइट पर पोर्न को रिलीज भी कर दिया।


Lady teacher Nude Video मिली जानकारी के अनुसार, मामला अमेरिका के एरिजोना का है। यहां थंडरबोल्ट मिडिल स्कूल में पीर सांइस टीचर पदस्थ थी। यहां वो बच्चों को पढ़ाया करती थी। उन्होंने क्लासरूम में ही अपनी एडल्ट वीडियो बनाया और एडल्ट वेबसाइट पर शेयर कर दिया। उनके एडल्ट प्रोफाइल तक उनके स्टूटेंट्स् भी पहुंच गए और फिर इस मामले की जानकारी पूरे स्कूल में बता दिया।


यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने इस मामले पर एक बयान भी जारी किया है। जिसमें वो पैरेंट्स को कहा कि यहां स्टूडेंट्स एक दूसर को एडल्ट वीडियो शेयर कर रहे है। स्कूल टाइम में फोटो में दिख रहे इंसान को स्कूल से निकाल दिया गया है और पैरेंट्स से ये भी अपील की कि अपने बच्चों के मोबाइल से सभी फोटोज को प्लीज हटा दे।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top