बिहार में मौसम रुख बदल रहा है। सूबे के 5 जिलों भागलपुर, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और नवादा में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बिजली कड़कने के आसार हैं।
बिहार में मौसम फिर से आफत बन सकता है। सूबे के कई हिस्सों में मौसम का रुख बदल रहा है।राजधानी पटना, वैशाली, समस्तीपुर और अरवल समेत बिहार के कई जिलों में सोमवार को झमाझम बारिश हो रही है। बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जायरीन किया गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 48 घंटे में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि से रिहायशी इलाकों में पानी घुस रहा है। गोपालगज और मोतिहारी में गंडक रेड मार्क से ऊपर बह रही है।
सोमवार को मौसम विभाग ने बिहार के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव से इन जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। भागलपुर, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और नवादा में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए खेतों में काम न करने और घर के बाहर न जाने की सूचना जारी की है।
मौसम विभाग ने इन 5 जिलों के अलावा सूबे के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं। आसमान में बादल बने रहेंगे। बिहार में अगले 2-4 दिन बारिश संबंधी गतिविधिया जारी रहेंगी। इसके बाद मानसून की विदाई हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने 12 या 13 अक्टूबर से राज्य में ठंड का मौसम शुरू होने की संभावना जताई है। सूबे में अगले हफ्ते से रात के तापमान में तेजी से गिरावट आने वाली है। बारिश के बाद ठंडी के मौसम का आगाज होगा।
@सोर्स - सोसल मीडिया