@बिलासपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
पिछले तीन दिनों से जिले में झमाझम बारिश के बाद शहर से लेकर गांव तक खेत खलिहान, सड़क सब कुछ जलमग्न है। पानी पुल पुलिया कई ऊपर से बह रह ाहै। घरों में पानी घुस गया है। कुल मिलाकर आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के दौरान नदी में डूबने से कई लोगों की मौत की भी खबर है।
तखतपुर में तिहुलाडीह स्थित एनीकट में एक युवक बाढ़ की चपेट में आ गया। । खबर एक दिन पहले की है। झमाझम बारिश के बीच एक युवक एनीकट में नहाने गया। बाढ़ के चपेट में आने से युवक बहने लगा। बताया जा है कि युवक तैरना नहीं जानता था।
यद्य़ि आस पास के लोगों ने युवक को बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का नाम कुलदीप पटेल है।
जानकारी के बाद एसडीआरफ और गोताखोरों टीम ने युवक को खोजा। युवक लाश दूसरे दिन गुनसरी में पाया गया। पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।