Viral Video : 'केस तो बनता है' शो में अमिताभ बच्चन पर जोक सुनकर भड़क उठे अभिषेक बच्चन...? जानिए क्या है पूरा मामला...

Viral Video : 'केस तो बनता है' शो में अमिताभ बच्चन पर जोक सुनकर भड़क उठे अभिषेक बच्चन...? जानिए क्या है पूरा मामला...


'केस तो बनता है' का एक वीडियो सामने आया है, जहां अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), परितोष त्रिपाठी द्वारा अमिताभ बच्चन पर सुनाए गए एक जोक की वजह से गुस्सा हो जाते हैं और शो छोड़कर चल देते हैं।

अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) के शो 'केस तो बनता है' (Case Toh Banta Hai) के क्लिप्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। जहां शो की जज कुश कपिला (Kusha Kapila) और वकील रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) सेलेब्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। हालांकि इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जहां अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर सुनाए गए एक जोक की वजह से गुस्सा हो जाते हैं।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top