डोली उठनें के 04 माह बाद उठी युवती की अर्थी... सिर्फ 1.5 लाख रूपये के लिए उतारा प्रेग्नेंट बहू को मौत के घाट...

डोली उठनें के 04 माह बाद उठी युवती की अर्थी... सिर्फ 1.5 लाख रूपये के लिए उतारा प्रेग्नेंट बहू को मौत के घाट...

@बिहार//वेब न्यूज़ डेस्क।
9 मई को उसकी शादी हुई थी। नगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी बृजेंद्र साह, पिता राधेश्याम शाह के साथ सोनी की शादी हुई थी। शादी के समय से ही डेढ़ लाख दहेज के रुपए की मांग की जा रही थी। सोनी के पिता दूधना
दहेज हत्या: महज डेढ़ लाख के लिए दानवों ने प्रेगनेंट सोनी को मार डाला, डोली के 4 माह बाद उठी अर्थी

बिहार में एक बेटी एक बार फिर दहेज दानव का निवाला बन गई। पैसों के लिए गला घोट कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका 4 माह की प्रेग्नेंट थी। हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र एक गांव की है।

मृतका की पहचान सोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते 9 मई को उसकी शादी हुई थी। नगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी बृजेंद्र साह, पिता राधेश्याम शाह के साथ सोनी की शादी हुई थी। शादी के समय से ही डेढ़ लाख दहेज के रुपए की मांग की जा रही थी।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top