@बिहार
गाली गलौज, धमकी एवं हंगामा होने से पूरे कार्यालय में अफरातफरी मच गयी। डीसीएलआर ललित कुमार सिंह व एक अन्य व्यक्ति के बीच विवाद इतना बढ़ा की एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार की शाम को अचानक से तनावपूर्ण स्थिति हो गयी। एसडीओ कार्यालय कक्ष में एक पंचायती के दौरान तू-तू मैं-मैं से बात इतनी बिगड़ गयी की गाली-गलौज व देख लेने की धमकी तक दी जाने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में एक पक्ष का चेहरा तो स्पष्ट नहीं है लेकिन उसकी आवाज पूरी तरह से कैद है। वहीं दूसरे पक्ष डीसीएलआर पुपरी हैं, जिनके बीच विवाद हुआ। एसडीओ के कक्ष में तू तू मैं मैं, गाली गलौज, धमकी एवं हंगामा होने से पूरे कार्यालय में अफरातफरी मच गयी। डीसीएलआर ललित कुमार सिंह व एक अन्य व्यक्ति के बीच विवाद इतना बढ़ा की एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। डीसीएलआर चप्पल तक निकालते नजर आये तो सामने वाला गाली व बाहर देख लेने की धमकी तक दे दी। मामला बिगड़ता देख एसडीओ नवीन कुमार व अन्य कर्मियों के साथ बीच बचाव कर शांत कराया। बताया गया है कि पुपरी के झझीहट गांव के एक जमीनी विवाद लेकर पुपरी एसडीओ के कार्यालय में पंचायत चल रही थी। इसी दौरान एक पक्ष व डीसीएलआर के बीच विवाद हो गया।
@सोर्स - सोसल मीडिया