POLICE - थाना ही बन गया मायका, महिला पुलिसकर्मी के गोद भराई का मना उत्सव..-

POLICE - थाना ही बन गया मायका, महिला पुलिसकर्मी के गोद भराई का मना उत्सव..-


@भोपाल//मध्य-प्रदेश 

वैसे तो पुलिस अक्सर अपनी कड़क मिज़ाज छवि, कोई कार्रवाई या फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन इन दोनों बातों से अलग राजधानी भोपाल के एक पुलिस थाने में कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. यहां मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पर जाने से पहले एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) की गोद भराई की रस्म पुलिस थाने में ही की गई. दरअसल, ग्वालियर की रहने वाली पुलिस सब-इंस्पेक्टर करिश्मा राजावत गर्भवती हैं. उनका 8वां महीना चल रहा है और अब वह ड्यूटी करने में असमर्थ हैं. इसके चलते महिला एसआई ने मातृत्व अवकाश पर जाने के लिए आवेदन पत्र दिया था. इस पर सीनियर्स ने उनका अवकाश तो स्वीकृत किया ही, साथ ही मैटरनिटी लीव पर जाने से भेजने से पहले थाने में गोद भराई की रस्म आयोजित करवा दी. पुलिस थाने में ही महिला एसआई करिश्मा को लाल चुनरी ओढ़ाकर बैठाया गया और महिला एसएचओ ने रस्मों को पूरा किया. महिला सब-इंस्पेक्टर की मां और भाई की भूमिका साथी और सीनियर पुलिसकर्मियों ने ही निभाई. इस दौरान पूरे थाने को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था. निश्चित तौर पर पुलिस का यह चेहरा किसी के भी द्वारा पहली बार देखा जा रहा है और जो भी इन तस्वीरों को देख रहा है, वह भी इस महिला एसआई की तरह खुशी महसूस कर रहा है.




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top