Nokia G11 Plus की बिक्री भारत में कंपनी ने चुपचाप पिछले सप्ताह 7 अक्टूबर से ही शुरू कर दी थी। इस डिवाइस को लेक ब्लू और चारकोल ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिल रहा है। इस फोन के इकलौते 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है।
ऐसे हैं नोकिया फोन के स्पेसिफिकेशंस
नए नोकिया डिवाइस में मिलने वाले 6.5 इंच डिस्प्ले में HD+ रेजॉल्यूशन (720×1600 पिक्सल्स) के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। पतले बेजल्स वाले इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है और Unisoc T606 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है।
नए डिवाइस में मिलेगा 50MP कैमरा
Nokia G11 Plus में रियर पैनल पर 50MP मेन कैमरा सेंसर ऑटो-फोकस सपोर्ट के साथ मिलेगा, वहीं 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वहीं, फ्रंट पैनल पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 12 के साथ आने वाले इस फोन को दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे। फोन में 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Nokia T10 टैब का LTE वेरियंट भी आया
कंपनी ने हाल ही में लॉन्च अपने Nokia T10 टैबलेट का एक LTE वेरियंट भी लॉन्च किया है। इसके 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 12,799 रुपये तो वहीं 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है और इनकी बिक्री भारत में 15 अक्टूबर से शुरू होगी। यह टैबलेट 8 इंच डिस्प्ले, 8MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है।
@सोर्स - सोसल मीडिया