@जालौन
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अभेदेपुर गांव निवासी युवक मंगलवार को कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के अनवा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. जहां उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने युवक को पकड़कर गांव के ही एक मंदिर में जबरन उसकी शादी प्रेमिका से करा दी.
वहीं, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई बात उनके सामने नहीं आई है. ग्रामीणों ने इस पूरी शादी का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बुधवार को यहां पर कानपुर देहात निवासी अंकित अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव आया था. इस दौरान लड़की पक्ष के परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद काफी देर तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लड़की पक्ष के परिजनों और ग्रामीणों ने अंकित पर दबाव बनाकर दोनों की गांव के ही मंदिर में शादी करा दी
@सोर्स - सोसल मीडिया