@कोरबा//वेब न्यूज़ डेस्क।
जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जीजा ने अपने से बड़े बुजुर्ग साले की हत्या कर दी। घटéना के बाद से परिवार वाले सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक जीजा और साला दोनों बैठकर जाम पर जाम छलका रहे थे जब नशा सिर चढ़कर बोलने लगा तो दोनों के बीच वाद विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि जीजा ने अपने बुजुर्ग बड़ साले की हत्या कर दी। हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेलवाटिकरा निवासी नाथूराम गोड़ 60 वर्ष एक माह से दीपका के गांधीनगर सिरकी अपनी बहन पंचकुंवर के घर आकर रह रहा था। नवरात्रि के दौरान नवमी के दिन मंगलवार की शाम 6 बजे नाथूराम का जीजा रमेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
रमेश अपने हाथ में कत्ता ( गडासा) को रखकर नाथूराम पर जानलेवा हमला दिया। इस दौरान रमेश की पत्नी व वहां पहुंचे नाथूराम के भतीजे नंदकुमार गोड़ 45 वर्ष ने उसे रोकने की कोशिश की तो रमेश ने उनको भी धमकाते हुए वहां से भगा दिया।
मारपीट करते हुए रमेश नाथूराम को घसीटते हुए कांक्रीट सड़क की ओर ले जाकर फेंक दिया। भतीजे नंदकुमार वहां जाकर नाथूराम को उठाकर अपने घर ले गया। बुजुर्ग के पीठ की चमड़ी निकल गई थी, घसीटने से शरीर में गंभीर चोट पहुंचा था।
जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी अनिल पटेल दल बल सहित मौके पर पहुंचे और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले रमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।