इस हॉट अभिनेत्री नें लगाया फिल्म निर्माता साजिद खान पर गंभीर आरोप... बोली अपना प्राईवेट पार्ट दिखाकर कहा छूनें... l

इस हॉट अभिनेत्री नें लगाया फिल्म निर्माता साजिद खान पर गंभीर आरोप... बोली अपना प्राईवेट पार्ट दिखाकर कहा छूनें... l

Sherlyn Chopra Sexual Harassment: अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर Sexual Harassment का आरोप लगाया है।

शर्लिन ने अपनी बात ट्व‍िटर पर लिखी है कि- जब वे साजिद से मिली थी तब उन्होंने बहुत गंदा व्यवहार किया था. उन्‍होंने अपना प्राइवेट पार्ट पेंट से बाहर निकाल कर उसे फील करने के लिए कहा था।

शर्लिन चोपड़ा ने फिर से परेशान करने वाली घटना को याद किया. उन्होंने साजिद पर यौन दुराचार और अपने प्राइवेट पार्ट को एक्स्पोज करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि फिल्म निर्माता साजिद Big Boss में इंट्री के बाद से एक बार फिर विवादों में घिरे हुए हैं।

साजिद खान का महिलाओं के प्रति रवैया कितना बेकार है इस बात का खुलासा कई बार हो चुका है।

2018 में देश में #MeToo मूवमेंट चला और बॉलीवुड के कई चेहरे बेनकाब हुए. साजिद खान पर भी तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

आरोप लगाने वाली महिलाओं में एक पत्रकार भी शामिल थी।



सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top