मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने तहसील परिसर में बेटी और उसके प्रेमी पर हत्या करने के उद्देश्य से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौरई तहसील परिसर में शपथ पत्र बनवाने आए प्रेमी-प्रेमिका पर धारदार फरसा से लड़की के पिता ने हमला कर दिया।
लड़के के पिता रामदास वर्मा ने बताया कि बीते 14 अक्टूबर को दोनों ने छिंदवाड़ा में अपनी मर्जी से शादी कर ली थी। जिसका प्रमाण पत्र लेने आज वे चौरई थाना आए हुए थे।
प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र बनवाने तहसील परिसर में पहुंचने पर लड़की के पिता छोटे लाल वर्मा ने संदीप और अपनी बेटी प्रियंका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में घायल संदीप और प्रियंका को चौरई अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।