देवी-देवताओं के अपमान के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार, सनातन धर्म को टारगेट करनें वालों के लिए जल्द बनना चाहिए ईश निंदा कानून... l

देवी-देवताओं के अपमान के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार, सनातन धर्म को टारगेट करनें वालों के लिए जल्द बनना चाहिए ईश निंदा कानून... l

@भीलवाड़ा//वेब न्यूज़ डेस्क।
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devki Nandan Thakur) ने कहा है कि देवी-देवताओं के अपमान के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार है। राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara, Rajasthan) में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड हमारे भगवान और सनातन धर्म को टारगेट कर रहा है। कई जगह तो ऐसे दृश्य दिखाये जा रहे हैं जो बहुत ही गलत हैं। जिस तरह भगवान शंकर का बॉलीवुड (Bollywood) ने अलग दृश्य दिखाया गया। मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया, जो अपमान है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को ईश निंदा कानून बनाना चाहिए। साथ ही भगवान पर जो फिल्म बनी हैं, उनको बैन करने के लिए तमाम मुख्यमंत्रियों को आगे आना चाहिए। देश के किसी राज्य में प्रदर्शित नहीं होनी चाहिए।

भीलवाड़ा में कथा कर रहे महाराज देवकी नंदन ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि अयोध्या में तो श्रीराम मंदिर बन रहा है। अब काशी और मथुरा में भी मन्दिर बनेग। उन्होंने कहा, हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। कोर्ट के माध्यम से अयोध्या मिल गया है। कोर्ट के माध्यम से काशी, मथुरा भी हम लेंगे।

सब पर लागू हो 'हम दो ,हमारे दो'

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं मांग करता हूं कि ईश निंदा कानून बना दीजिए जिससे न हम मौलवियों को उल्टा बोले न मौलवी हमें उल्टा बोलें। जनसंख्या नियंत्रण कानून भी कल ही बन जाना चाहिए। क्योंकि 'हम दो ,हमारे दो' सब पर लागू हो।

टारगेट लेकर चल रहे हैं...

आम आदमी पार्टी के निर्वतमान मंत्री की ओर से हिंदू धर्म के भगवान के मामले में दिए गए बयान पर देवकीनंदन ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान का अपमान कर दिया। उन्होंने संविधान की शपथ ली, संविधान की शपथ सबके लिए बराबर होती है।

 जहां आम आदमी पार्टी के मंत्री ने कहा कि राम जी की पूजा नहीं करेंगे, नारायण की पूजा नहीं करेंगे, अगर आप के मंत्री यह भी कह देते कि हम जीसस और खुदा को भी नहीं मानेंगे। लेकिन दिल्ली के मंत्री ने वहां नहीं कहा। उनका मतलब वो विशेष रूप से टारगेट लेकर चल रहे हैं ।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top