छड़िया में राजीव युवा मितान के द्वारा छत्तीसगढ़ी खेल कार्यक्रम हुआ संपन्न...l

छड़िया में राजीव युवा मितान के द्वारा छत्तीसगढ़ी खेल कार्यक्रम हुआ संपन्न...l

@छड़िया//कमल साहू।
ग्राम छड़िया में युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलो का आयोजन किया गया, जिसमे गिल्ली डंडा,दौड़, रस्साकसी, भंवरा, लंबी कूद,जैसे 14 प्रकार के खेलो का आयोजन संपन्न हुआ। समस्त खेलो में सभी आयुवर्ग के पुरुष - महिलाएं, अपनी प्रतिभा दिखाई, प्रथम आए प्रतिभागियों को धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती अनीता शर्मा के द्वारा शील्ड, मेडम देकर,पुरस्कृत भी किया। विधायक अपनी उद्बोधन में महिलाओं, बेटियो के भाग लेने पर उन्हें, दिल से धन्यवाद भी ज्ञापित किए। और युवा क्लब को इस आयोजन हेतु, बधाई भी दिए।

इस महती कार्यक्रम में, विधायक अनीता शर्मा,(विधायक) आशीष पंकज वर्मा(सरपंच)बबलू भाटिया(पूर्व प्रदेश युवा महासचिव), खूबी डहरिया(युवा उपाध्यक्ष धरसीवा) ,संत नवरंगे,(पार्षद) डागेश्वर जोशी,(मिडिया प्रभारी), अमर बर्मन (युवा क्लब अध्यक्ष) हेमलाल बर्मन,(गौठान अध्यक्ष)नारायण चेलक (ग्राम पंचायत सचिव) सखाराम कोशले (रोजगार सहायक) संकुल प्राचार्य प्रकाश गिलहरे, मिडिल स्कूल स्टॉफ,प्राथमिक स्कूल स्टॉफ, (विनोद वर्मा,सोहन यादव, खिलेश्वर वर्मा, भानु धीवर, युवा क्लब के समस्त साथीगण उपसरपंच,पंचगण,महिला समूह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,गौठान समिति कर्मचारी, एवम सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।


To Top