सीआईएसएफ के जवानो ने की समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफ़ाईI

सीआईएसएफ के जवानो ने की समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफ़ाईI

शशि रंजन सिंह
सूरजपुर/भटगांव:--नगर पंचायत भटगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीआईएसएफ के जवानों ने सफाई अभियान चलाकर अस्पताल परिसर की साफ सफाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके  अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरे परिसर की सफाई की गई। क्षेत्र के एसईसीएल के विश्रामपुर एरिया एवं भटगांव एरिया में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवानो की बटालियन तैनाती की गई है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज दोनों एरिया के जवानो के संयुक्त तत्वाधान में  साफ सफाई की गई इस दौरान इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह,एएसआई शिवचरण, एएसआई एलएस यादव के साथ 20 बलों के द्वारा अस्पताल परिसर की सफाई की गई जिसकी क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है जवानों द्वारा फावड़े चलाकर परिसर के मैदान सफाई की गई वहीं परिसर के अंदर स्थित सड़कों की भी सफाई की गई।
To Top