कोरिया BREAKING - आज ग्राम पंचायत कटोरा मे फिर ग्रामीणों ने किया बवाल.. सरपंच - सचिव के मनमानी से लगातार है नाखुश.. तहसीलदार ने कई बार किया मामले को शांत.. मग़र ग्रामीण चाहते है कार्यवाही..देंखे विडियो
October 04, 2022
कोरिया BREAKING - आज ग्राम पंचायत कटोरा मे फिर ग्रामीणों ने किया बवाल.. सरपंच - सचिव के मनमानी से लगातार है नाखुश.. तहसीलदार ने कई बार किया मामले को शांत.. मग़र ग्रामीण चाहते है कार्यवाही..देंखे विडियो
कुछ दिन पहले ही ही ग्रामीणों ने बताया कि - ग्राम पंचायत कटोरा मैं ग्राम सभा रहा जिसमें एजेंडा नंबर 2 का 6 माह काआय-व्यय का हिसाब पूछा गया तो सचिव द्वारा पहले कहा जाता है रजिस्टर घर पर है फिर बोलती हैं जनपद में है फिर बोलती है कि पूरा रजिस्टर मेरे को नहीं प्राप्त हुआ है मैं कहां से हिसाब बता सकती हूं हूं तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा पूछा गया रजिस्टर घर पे रखने के लिए थोड़ी है.सचिव द्वारा जवाब आता है आप लोग ग्रामसभा के लायक नहीं हो गेट आउट कर ग्राम वासियों को बाहर जाने के लिए कहा फिर ग्राम वासियों द्वारा पंचायत में ताला लगाने का फैसला लिया था जब तक ग्रामीणों की सुनवाई ना हो जाए कुछ देर पश्चात हमारे सरपंच सचिव द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय और दो सिपाही बुलाया गया पटना थाना से तत्पश्चात ग्राम सभा को स्थगित कर मंगलवार को कर दिया गया
Share to other apps