Flipkart कंपनी के खिलाफ दर्ज होगी FIR... नकली AirPods बेचनें के मामले में कोर्ट नें लिया आड़े हाथों...

Flipkart कंपनी के खिलाफ दर्ज होगी FIR... नकली AirPods बेचनें के मामले में कोर्ट नें लिया आड़े हाथों...

@लखनऊ//वेब न्यूज़ डेस्क।
लखनऊ की एक अदालत ने सोमवार को आदेश दिया कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के खिलाफ एक वकील [अभिमन्यु सिंह बनाम फ्लिपकार्ट] को कथित तौर पर नकली ऐप्पल एयर पॉड्स बेचने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाए।

कोर्ट ने एप्पल का नकली ब्लुटूथ हेडसेट भेजने व शिकायत के बाद रकम भी वापस नहीं करने के मामले में अदालत ने फ्लिपकार्ट इंटरनेट बिल्डिंग कम्पनी, बेंगलुरु के एमडी तथा सीईओ कल्याण कृष्णमुर्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.



सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top