Crime - पुलिस के सिपाही ने पत्नी को घर से निकाला, बस में बहू को देखकर ससुर की नीयत हुई खराब, फिर...

Crime - पुलिस के सिपाही ने पत्नी को घर से निकाला, बस में बहू को देखकर ससुर की नीयत हुई खराब, फिर...

 


दहेज को लेकर अक्सर रोज ही अलग-अलग तरह के केस आते रहते हैं। कई केस ऐसे होते हैं जो जिनमें दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया जाता है।

दहेज को लेकर अक्सर रोज ही अलग-अलग तरह के केस आते रहते हैं। कई केस ऐसे होते हैं जो जिनमें दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया जाता है। इसी तरह का एक मामला यूपी के पीलीभीत जिले से आया है। यहां एक महिला की शादी यूपी पुलिस के सिपाही से हुई थी। सिपाही मेरठ में तैनात है। महिला ने बताया कि दहेज को उसके पति ने पीट कर उसे घर से निकाल दिया। जब वह मायके आ रही थी तो बस के अंदर उसके ससुर की नीयत खराब हो गई। बस के अंदर ही ससुर ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। किसी तरह उनसे बचकर वह अपने मायके पहुंची। एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top