Crime - बेटे के मौत का कारण बनी बिल्ली, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला..-

Crime - बेटे के मौत का कारण बनी बिल्ली, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला..-


@नरसिंहपुर

क्या कोई बिल्ली किसी की हत्या का कारण बन सकती है? यहा सुनकर आपको बेहद आश्चर्य होगा, लेकिन नरसिंहपुर के गोटेगांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।


यहां एक बिल्ली बेटे की मौत का कारण बन गई और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का पिता ही है। जानकर आपको भी बेहद हैरानी हुई होगी लेकिन यह सच है। गोटेगांव में एक पिता अपने घर में खाना खा रहा था तभी उसके सामने से बिल्ली क्या गुजरी उसमें अपने बेटे से बिल्ली को भगाने का कहा लेकिन बेटे ने अनसुना कर दिया।


पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार


 बेटे के अनसुना करने पर पिता को ये बात इतनी नगबार गुजरी कि पिता ने गुस्से में आकर पहले उसने बिल्ली को पकड़ कर मौत के घाट उतार दिया और फिर उसी हसिये से क्रोधित होकर बेटे के गले में दनादन बार कर दिए। जिस पर बेटे की भी मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी के मुताबिक तात्कालिक रूप से पिता का क्रोधित होना ही हत्याकांड की वजह बना और आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top