@उत्तर प्रदेश //प्रयागराज
एक पूर्व आईएएस अधिकारी ने अपनी बहू और उसके परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनकी बहू और उसके भाई ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस में रहने वाले एक पूर्व आईएएस अधिकारी का परिवार इन दिनों अपनी बहू की वजह से दहशत में है। आरोप है कि पूर्व आईएएस की बहू ने पूरे परिवार को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी है। पूर्व आईएएस अधिकारी ने अपनी बहू और उसके भाई समेत तीन के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू एक दिन घर में रखे सारे गहने और उनके पोते को लेकर निकल गई। अगले दिन सुबह जब वो जागे तो पता चला कि उनकी बहू सारा सामान लेकर गायब है। शक के आधार पर वह जार्जटाउन स्थित उसके रिश्तेदार के यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बहू सारे सामान के साथ वहां मौजूद है। आरोप है कि उनकी बहू ने कहा कि वो घर नहीं जाएगी साथ ही परिवार को केस की धमकी दी।
आरोप है कि बहू ने परिवार को धमकी दी कि वो उन सबको झूठे मुकदमे में फंसा देगी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक विरोध करने पर बहू के उसके अधिवक्ता भाई समेत अन्य लोगों ने उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस व्यवहार से आहत रिटायर अफसर ने अपनी बहू समेत तीन के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया