Crime - फिल्म बनाना चाहते हैं या पॉर्न’, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर यौन शोषण का लगाया आरोप.. मामला दर्ज

Crime - फिल्म बनाना चाहते हैं या पॉर्न’, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर यौन शोषण का लगाया आरोप.. मामला दर्ज

 


@बंगाल

अभिनेत्री सुकन्या दत्ता (Sukanya Dutta) ने निर्देशक बप्पा पर गंभीर लगाया है और कहा कि उन्होंने उनका यौन शोषण किया। सुकन्या ने अपने फेजबुक पेज पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया।


ग्लैमर जगत से कास्टिंग काउच की खबरें अक्सर आती रहती हैं। केवल बॉलीवुड ही नहीं अलग-अलग इंडस्ट्रीज में भी एक्ट्रेसेस को यौन शोषण का सामना करना पड़ता है। बंगाली अभिनेत्री सुकन्या दत्ता (Sukanya Dutta) ने निर्देशक बप्पा पर गंभीर लगाया है और कहा कि उन्होंने उनका यौन शोषण किया। सुकन्या ने अपने फेजबुक पेज पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया। उन्होंने निर्देशक की फोटो के साथ लिखा कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है। दूसरी तरह निर्देशक बप्पा ने इन सब आरोपों से इनकार किया है।


सुकन्या बंगाली टीवी सीरियल ‘विजयिनी’, ‘दीप जले जाय’ सहित अन्य में काम किया है। अपने फेसबुक पोस्ट में सुकन्या ने लिखा, ‘उन्होंने (बप्पा) एक शॉर्ट फिल्म का ऑफर दिया। लंबी बातचीत में यह समझ में आया कि उनके साथ काम करने के लिए मुझे बोल्ड सीन का वर्कशॉप करना होगा। मुझे समझ नहीं आया कि वो सिनेमा बनाना चाहते हैं कि पॉर्न फिल्म। मैंने जब उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया तो उन्होंने कहा कि मैं सेक्शुअली डिसएबल हूं। उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वह यहां बताना संभव नहीं है।‘


‘व्हाट्सएप कॉल करता था निर्देशक’


सुकन्या आगे लिखती हैं, निर्देशक उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल करते हैं जिससे रिकॉर्डिंग ना की जा सके। उनकी फिल्म की हीरोइन बनने के लिए उनके साथ स्कूटर पर घूमना पड़ेगा। उन्होंने आगे मीडिया से कहा कि इस बारे में लिखना चाहिए।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top