Crime मार डालो पर अब मारो मत...भीड़ पीटती रही और नाबालिग चिखता रहा, वीडियो वायरल पर केस नहीं हुआ दर्ज..-

Crime मार डालो पर अब मारो मत...भीड़ पीटती रही और नाबालिग चिखता रहा, वीडियो वायरल पर केस नहीं हुआ दर्ज..-


लोग जिस वक्त नाबालिग को खंभे से बांधकर पीट रहे थे तब उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था। बेरहमी के समय नाबालिग लगातार गांव के लोगों से रहम की भीख मांग रहा था लेकिन गांव के लोगों पर जैसे सनक सवार थी।


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक नाबालिग लड़के के साथ खंभे से बांधकर मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के परसनिया गांव में एक नाबालिग लड़के को खंभे से बांधकर चोरी के शक में गांव के लोगों ने कई घंटों तक जमकर पीटा। मारपीट में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया उसके शरीर से खून निकलता रहा लेकिन गांव के लोगों से मारते रहे। पीड़ित नाबालिग की उम्र 14 साल बताई जा रही है और वह परसनिया गांव से सटे हुए एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।


मार डालो पर अब मारो मत…

गांव के लोग जिस वक्त नाबालिग को खंभे से बांधकर पीट रहे थे तब उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था। बेरहमी के समय नाबालिग लगातार गांव के लोगों से रहम की भीख मांग रहा था लेकिन गांव के लोगों पर जैसे सनक सवार थी। नाबालिग बार-बार कह रहा था कि चाहो तो जान से मार दो लेकिन अब मारो मत।


पुलिस ने अभी तक नही किया किसी पर भी मामला दर्ज…

संबंधित मामले में लवकुश नगर के थाना प्रभारी जसवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव की कुछ लोग 2 दिन पहले एक नाबालिग लड़के को पकड़ कर थाने लाए थे लेकिन दोनों के बीच राजीनामा हो गया था। इसीलिए मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई कार्यवाही नहीं हुई है।

@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top