Crime - युवक ने सुसाइड से पहले बनाया Video, कहा- मैं बेगुनाह हूं, मैंने बलात्कार नहीं किया…-

Crime - युवक ने सुसाइड से पहले बनाया Video, कहा- मैं बेगुनाह हूं, मैंने बलात्कार नहीं किया…-

 


@पीलीभीत//रेप

एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले Video बनाकर कहा कि मैं बेगुनाह हूं, मैंने बलात्कार नहीं किया. मुझे फंसाया गया है. यह कहकर उसने फांसी लगा ली.मामला पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम भौरियाई का है, जहां एक युवक ने खुद को बलात्कार मामले में बेगुनाह बताते हुए आत्महत्या कर ली. इस घटना का Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ से वीडियो लेकर तरह-तरह की चर्चाएं अभी शुरू हो गई हैं. वीडियो में युवक ने बताया कि युवती कुछ दिनों से जबरदस्ती मेरे घर में रहने लगी. अब वह मुझे लगातार प्रताड़ित करती रही. बता दें कि ये घटना बीते 8 अक्टूबर की है.


बता दें कि मामले में आरोप है कि पीलीभीत में नरेंद्र नाम के एक युवक ने युवती की प्रताड़ना से परेशान होकर पेड़ पर फंदे से लटककर फांसी लगा ली. युवक ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें उसने बताया कि उस पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top