Crime : मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलवानें के नाम पर 15 लाख की ठगी करनें वाले 02 आरोपी कलकत्ता से गिरफ़्तार...

Crime : मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलवानें के नाम पर 15 लाख की ठगी करनें वाले 02 आरोपी कलकत्ता से गिरफ़्तार...

@रायपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपितों को रायपुर पुलिस ने कोलकाता से पकड़ा है। अन्य आरोपित हैं। जिनकी तलाश में टीम लगी है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह पूरे देशभर में सक्रिय है।


पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। उनके पास अलग-अलग बैंक खाते मिले हैं। इसके अलावा कई छात्रों की जानकारी भी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्य के छात्रों की जानकारी है।

फरार आरोपितों के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि कितनों के साथ ठगी की है। आरोपितों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज है। मामले का पुलिस आज राजफाश कर सकती है।

 

मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी


पश्चिम बंगाल के गौरीदेवी मेडिकल कालेज दुर्गापुर में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों को रायपुर पुलिस ने कोलकाता से पकड़ा है। एक अन्य आरोपित फरार है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह देशभर में सक्रिय है।


आरोपितों से पुलिस को अलग-अलग बैंक खातों और छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्य के पीड़ित छात्रों की जानकारी मिली है। ठगों ने पश्चिम बंगाल से आकर रायपुर के मैग्नेटो माल के पास दफ्तर खोलकर ठगी को अंजाम दिया था।

 

मामला यह है कि कवर्धा निवासी संतोष चंद्रवंशी के बेटे अभिषेक चंद्रवंशी ने वर्ष-2020 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट दी थी। इसी दौरान अभिषेक के मोबाइल पर ब्लूबेरी सर्विस के डायरेक्टर कलपत्रु दास का फोन आया। उसने 15 लाख रुपये में गौरीदेवी मेडिकल कालेज में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया।


अभिषेक के पिता संतोष राशि देने से पहले अपने साथियों के साथ कोलकाता गए। वहां पर कलपत्रु ने अपने दो साथी राजेश दास और संजय दास से मिलवाकर मेडिकल कालेज दिखाया।

 

वहां से लौटने के बाद संतोष ने धान बेचकर और उधारी लेकर कलपत्रु को 15 लाख दे दिए। बेटे का दाखिला नहीं होने पर जब जानकारी लेने कलपत्रु के आफिस पहुंचे, तो वहां ताला लगा था। संतोष ने काल किया तो कलपत्रु समेत अन्य ने रिसीव नही किया।


इससे परेशान होकर संतोष ने तेलीबांधा थाने में शिकायत की। तेलीबांधा पुलिस कलपत्रु दास, राजेश दास और संजय दास के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच में जुटी थी।



सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।

To Top