@गिरिडीह// झारखंड
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, बगोदर में स्कूल के एक शिक्षक के द्वारा बेज्जती व डांट-फटकार से आहत होकर दस साल के छात्र राकेश कुमार ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें बच्चे ने अपने शिक्षक नागेश्वर के बारे में लिखा है कि मैं जरूर मारूंगा, मरने के बाद भी नागेश्वर को छोडूंगा नहीं. साथ ही लिखा कि लव यू पापा लव यू मां, आपने मुझे जन्म दिया है मैं हमेशा आप सबके साथ रहूंगा. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है. प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि बच्चे ने आत्महत्या की है
बताया जाता है कि 10 वर्षीय राकेश कुमार ने स्कूल में डांट-फटकार लगने के तुरंत बाद घर पहुंचकर एक सुसाइड नोट लिखा और फिर घर के पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बगोदर क्षेत्र के नेहरू पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक नागेश्वर पर आरोप लगाते हुए कहा कि राकेश रोजाना की तरह अपने नियमित समय पर स्कूल गया, जहां शिक्षकों की फटकार मिलने के बाद घर आया और फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
हालांकि घटना के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. इसके अलावा स्थानीय विधायक विनोद सिंह भी पहुंचे और पुलिस प्रशासन से इस मामले में जांच पड़ताल कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है
एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि परिजनों का बयान लिया जा रहा है. साथ ही जिन पर आरोप लग रहे हैं उनसे भी बयान लिया जाएगा और मामले की तह तक जाकर जांच पड़ताल की जाएगी. अगर आरोपी दोषी पाए गए तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतक छात्र के पिता लोचन महतो ने न्याय की मांग करते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन को स्कूल के शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसी दूसरे गार्जियन को अपने बच्चों को इस तरह शिक्षकों के दुर्व्यवहार से ना खोना पड़े.
@सोर्स - सोसल मीडिया