@बुलंदशहर//वेब न्यूज़ डेस्क।
बुलंदशहर में अवैध संबंधों में दो चचेरे भाइयों की सिर धड़ से अलग करके हत्या कर दी गई। दोनों के धड़ संभल जिले के जंगल में मिले हैं। पुलिस दोनों के सिर की तलाश कर रही है। शनिवार को दोनों भाई मां काली की शोभायात्रा देखने के लिए घर से निकले थे। तभी से लापता हो गए थे। परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में गांव की महिला व उसके बेटे समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला का दूसरा बेटा भी वारदात में शामिल है, जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है और वारदात के बाद से फरार है।
गांव में रहने वाले नरेश ने 1 अक्टूबर को थाने में सूचना दी की उनका बेटा भूपेंद्र उर्फ गोलू (23) और भतीजा जगदीश ऊर्प भूरा (19) लापता हो गए हैं। दोनों शनिवार को काली मां की शोभा यात्रा देखने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। आस-पास और रिश्तेदारी में पूछा, लेकिन पता नहीं चला। यह परिवार गांव में ज्वाइंट फैमिली में रहता है।
मंगलवार सुबह संभल में रजपुरा के जंगल में दोनों युवकों के धड़ पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को भी बुलाया गया। परिजनों ने कपड़े और शरीर के आधार पर दोनों सिर कटे धड़ों की शिनाख्त भूपेंद्र और जगदीश के तौर पर की। दोनों के शव जंगल में 300 मीटर की दूरी पर पड़े मिले ।
पुलिस ने गांव की महिला व उसके बेटे समेत तीन को उठाया और सख्ती से पूछताछ की तो दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठा।
एसएसपी श्लोक के मुताबिक, " गांव की महिला के साथ मृतक भूपेंद्र उर्फ गोलू के अवैध संबंध थे। आरोपी महिला के दो बेटे हैं जिनमें बड़ा बेटा तुषार दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल और छोटा बेटा पास के ही कॉलेज से बी-कॉम कर रहा है। महिला के बड़े बेटे ने अपनी मां के साथ भूपेंद्र उर्फ गोलू को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। "
एसएसपी के मुताबिक, " तुषार ने अपने छोटे भाई और गांव के एक और शख्स के साथ मिलकर मौका पाकर 1 अक्टूबर की रात जब भूपेंद्र अपने चचेरे भाई जगदीश के साथ निकला तो तीन लोगों ने दोनों का अपहरण कर लिया और दोनों के सिर धड़ से अगल कर दिये। उसके बाद गांव से करीब 40 किमी दूर ले जाकर दोनों के धड़ जंगल में फेंक दिये। हालांकि दोनों के सिर अभी तक नहीं मिल पाए हैं। सिर की तलाश भी की जा रही है।"
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया है कि दो अक्तूबर को मृतकों के परिवार वालों से अपहरण के बाद 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी गई थी। पुलिस ने महिला और उसके छोटे बेटे और गांव के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कांस्टेबल बेटा वारदात के बाद फरार है। महिला का छोटा बेटा दबिश के दौरान गांव से भाग गया था, जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसे पैर में गोली मारकर पकड़ा गया है। उसके बाद उसकी मां और गांव के एक शख्स को पकड़ा गया।
मृतक भूपेंद्र के पिता का नाम नरेश है। वह सफाईकर्मी है। भूपेंद्र बीएड का स्टूडेंट था। वहीं, मृतक जगदीश ITI का छात्र था। उसके पिता विजय पोस्ट ऑफिस में नौकरी करते हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार सीधा-सादा है। गांव में उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
SSP श्लोक कुमार सिंह ने कहा," दोनों युवकों के धड़ बरामद हुए हैं। इनके सिर की तलाश की जा रही है।
हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है, आरोपी महिला व उसके एक बेटे समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है, दिल्ली पुलिस का जवान लापता है, उसकी तलाश भी जारी है। तीनों ने अपराध कबूल कर लिया है। "
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।