@कोरिया//ब्यूरोचीफ़
CG कोरिया - आज ग्राम डबरीपारा मे एवं मुरमा में मजिस्ट्रेट सर के द्वारा सिविर लगाकर को ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गई..
मजिस्ट्रेट के द्वारा ग्रामीणों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध साइबर संबंधी अपराध मोटर व्हीकल एक्ट एवं इन अपराधों के अंतर्गत होने वाली सजा उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा साथ ही थाना पटना पुलिस के द्वारा सामर्थ अभियान के तहत जानकारी दी गई एवं अभिव्यक्ति एप्प ग्रामीणों को डाउनलोड करा कर उसके संबंध में जानकारी प्रदान की गई