जिले में सर्पदंश के मामले सामने आते हैं, लेकिन पंडरापाठ में लोगो को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 8 साल के पहाड़ी कोरवा बच्चे को पहले जहरीले कोबरा ने डसा जिसके बाद बच्चे ने गुस्से में सांप को काट लिया और जिससे सांप की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सांप ने पहले बच्चे को काटा उसके बाद गुस्से में बच्चे ने उस सांप को पकड़कर काट दिया जिस कारण से सांप की मौत हो गई। बच्चे के परिजन ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वो पूरी तरह से ठीक है। बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा बालक घर से कुछ दूर अपनी दीदी के घर गया था। जब बच्चा खेल रहा था उसी समय एक सांप ने उसके हाथ काे डस लिया। इसके बाद गुस्से में दीपक राम ने भी सांप को पकड़कर उसे अपने दांतों से काट लिया। इस दौरान सांप ने दीपक के हाथों को बुरी तरह जकड़ लिया। उसकी दीदी काे जब घटना की जानकारी लगी ताे उसने तत्काल दीपक काे उपचार के लिए अस्पताल ले गई। उपचार के बाद दीपक अभी पूरी तरह स्वस्थ्य है।
CG जिले में सर्पदंश के मामले सामने आते हैं, मगर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.. पहले साप ने काटा - फिर गुस्से में बच्चे ने साप को ही काट लिया..हुई मौत
October 30, 2022
@जशपुर//छत्तीसगढ़
Share to other apps