CG कोरिया :- ग्राम पंचायत के मुखिया और सचिव उड़ा रहे कानून की धज्जियां, खेल रहे खुलेआम जुआ, ग्राम पंचायत का कैसे होगा विकास?

CG कोरिया :- ग्राम पंचायत के मुखिया और सचिव उड़ा रहे कानून की धज्जियां, खेल रहे खुलेआम जुआ, ग्राम पंचायत का कैसे होगा विकास?

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कोरिया//छत्तीसगढ़//पीयुष कुमार।।
 बैकुंठपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ड़कईपारा के सरपंच और सचिव को जुआ खलते पटना थाना का पुलिस ने पकड़ा।मिली जानकारी अनुसार जुआ खेल रहे सरपंच सचिव सहित 7 लोगों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा,जुआ के फड़ में मस्त जब जुआरियों ने पुलिस को देखा तो भाग निकले, इनके पीछे पुलिस भी हार नहीं मानी और लगा दौड़ाने,7 लोगों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा जिसमें ग्राम पंचायत ड़काई पारा के सरपंच गुलाब चंद्र पैकरा एव सचिव कमलेश सिंह, लोक नाथ पण्डो,उमेश कुशवाहा,धर्मेन्द्र कुशवाहा,कृपाशंकर,कार्तिक सोनी सहित 7 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा,बताया जा रहा है की 52 परियों की महफिल डकाई पारा के खैरी हनुमान मंदिर के आस पास जमा हुआ था जहाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जा पहुंचा खेल में मस्त लोगों ने जब पुलिस को देखा तो उनके होश उड़ गए और वह इधर उधर भागने लगे जिन्हें दौड़ाते हुए पटना पुलिस की टीम ने पकड़ने में कामयाबी पाई जिसमे 7 लोग पकड़े गए, वही जुआ में खेल रहे करीबन52 सौ रुपये के आसपास इनके पास से बरामद हुआ।

सरपंच सचिव के पकड़े जाने के बाद गांव में तरह-तरह के सवाल खड़े हुए

गांव का मुखिया होता है सरपंच और, सचिव जिनके ऊपर होता है ,ग्राम पंचायत का विकास की जवाबदेही क्या सरपंच अपने जवाबदेही निभा रहे थे जो अपने ही ग्राम पंचायत के मंदिर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा कर 
गैर कानूनी खेल जुआ खेलते लिप्त हुए, वही साथ में सरकार की नौकरी करने वाले ग्राम पंचायत की सरकारी सचिव जो इतने पड़े लिखे होने के बाद भी अपने ही गाँव मे जुआ के फड़ सजा बैठे।
 क्या इनके पास सिर्फ यही एक काम बच गया था जो कर रहे थे,या फिर पंचायत का कोई ए नया योजना था जो अपने पंचायत में लोगो को इस योजना का जानकारी दे रहे थे।
सरपंच और सचिव को जुआ की फड़ में रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने तरह-तरह की बातें करते हुए सरपंच और सचिव के ऊपर कई आरोप लगाने लगे गांव की विकास के लिए इनके पास समय नहीं, वही विकास के नाम पर बिना कार्य किए कभी कुआ में दवा डालने के नाम पर पैसा निकालना तो कभी नल मरम्मत का कार्य का, एक नल का मरम्मत करवा कर कई नलो का मरम्मत का कार्य के नाम पर पैसा निकालना । ऐसे इनके द्वारा कार्य किया जाता है।,वही ग्रामीणों ने कहा आज लग रहा है,सरकार जो पैसा ग्राम पंचायत को ग्रामीणों के विकास के लिए दिया जाता है, शायद उस पैसा का फर्जीवाड़ा कर आहरण कर ऐसे जुआ के फड़ में कही हमारे सरपंच सचिव उपयोग में तो नही ला रहे है।
To Top