जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका प्रेम साहू ने दिया इस्तीफा
@रायपुर
रायपुर ग्रामीण विधानसभा के युवाओं के चहेते नेता प्रेम साहू ने जनता कांग्रेस जे से दिया इस्तीफा लगातार जन सेवा से समर्पित प्रेम साहू ने अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव से दिया इस्तीफा साहू विगत कई वर्षों से रायपुर ग्रामीण विधानसभा से जनसेवा से समर्पित थे। चाहे विधानसभा चुनाव हो या नगर निगम चुनाव हो तन मन धन से पार्टी के लिए सदा समर्पित था। इसका पार्टी का छोड़ना जनता कांग्रेस के बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। और दूसरे पार्टी में शामिल होने के साहू ने पूरी जानकारी नहीं दी है।