CG सुबह के समय बिल्डिंग का छत गिर जाने के कारण मची अफरा तफरी.. अम्बिकापुर हॉस्पिटल का है मामला.. तत्काल ज्ञापन सौंप कर किया गया मांग

CG सुबह के समय बिल्डिंग का छत गिर जाने के कारण मची अफरा तफरी.. अम्बिकापुर हॉस्पिटल का है मामला.. तत्काल ज्ञापन सौंप कर किया गया मांग


@छत्तीसगढ़ //अंबिकापुर 

आज दिनांक 28.10.2022 को सुबह के समय बिल्डिंग का छत गिर जाने के कारण वहां पर अफरा तफरी मच गया गनीमत है कि अस्पताल के अंदर मरीज व उनके परिजन वहां पर नही थे, नही तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी,एका एक छत गिर जाने से वहां पर अफरा तफरी मच गया एवं जमीन पर गिर जाने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया है बहुत पुराना बिल्डिंग होने के कारण 1-1 कर भवन का छत उखड़ कर गिरने की संभावना है, समय रहते उपरोक्त भवन का निर्माण नहीं कराया गया तो कभी भी भवन उखड़ कर गिर सकता है जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय नाम का ज्ञापन सौंपा गया तथा मांग किया गया कि जितने भी पुराने भवन हैं उनका छत को तत्काल ठीक कराई जावे बरसात के मौसम में पानी टपक कर जमीन के नीचे गिरता है। ज्ञापन देने में शामिल रहे . सामाजिक कार्यकर्ता. अंकुर सिंहा .सुरेश राम बुनकर , संजय कुमार ठाकुर, बसंत गिरी,अनिता पैंकरा




To Top