CG - इस नामी स्कूल मैं हुआ हिंदू देवी – देवताओं का अपमान, अब होगी गिरफ्तारी, जाने क्या है पूरा मामला..-

CG - इस नामी स्कूल मैं हुआ हिंदू देवी – देवताओं का अपमान, अब होगी गिरफ्तारी, जाने क्या है पूरा मामला..-

 

@छत्तीसगढ़ //धमतरी 

St. Mary school dhamtari :छतीसगढ़ के धमतरी में एक निजी स्कूल सेंट मेरी की गंभीर चूक के कारण सामाजिक असंतोष पैदा हो गया. इस पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की गयी है, अब स्कूल के खिलाफ एफआईआर की तैयारी है।


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सेंट मेरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल धमतरी के अंग्रेजी स्कूल सेंट मेरी में अर्धवार्षिक परीक्षाएं हो रही है. यहां दो दिन पहले छठी कक्षा का हिंदी पेपर लिया गया, इसमें 17वें नम्बर पर एक अपठित गद्यांश दिया गया, जिसमे भगवान महावीर और गौतम बुद्ध पर विवादस्पद शब्दों का प्रयोग किया गया था।


ये सारे प्रश्न पत्रों की जानकारी जब हिन्दू समाज की जानकारी में आई तो भारी नाराजगी देखने को मिली. सर्व हिन्दू समाज की बैठक की गई और स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया गया समाज के प्रतिनिधि गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और तथ्यों सहित सामूहिक शिकायत की गई. हिन्दू समाज की तरफ से कहा गया और मांग की गई कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए साथ ही. वहीं इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार स्कूल स्टाफ पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।


गलती करने वाले टीचर से मंगवायी गयी माफी


धमतरी से सर्व हिन्दू समाज के जिलाध्यक्ष दीपक लखोटिया ने कहा कि प्रश्न पत्र के कंटेंट से हिंदुओ की भावना आहत हुई है. इस मामले में सेंट मेरी स्कूल के मैनेजर फादर जॉनी ने बताया कि जिस टीचर ने ये गलती की है उससे माफी मंगवा ली गई है. वहीं स्कूल के मैनेजर ने बताया कि ये अपठित गद्यांश अजय माला प्रकाशन के शिक्षक पात्रता परीक्षा की किताब से लिया गया है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने माना कि गलती हुई है और साथ मे कहा कि भविष्य ऐसी गलती न हो इसका खयाल रखा जाएगा।


इस मामले में धमतरी डीएसपी सारिका वैद ने बताया कि शिकायत मिली है. तथ्यों की विवेचना के बाद उचित धाराओं के तहत अपराध कायम किया जाएगा. इधर एहतियातन सेंट मेरी स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. स्कूल में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top