@धरसींवा//पीयुष कुमार।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में ग्राम, जोन, और विकासखंड स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे प्रदेश से सभी उम्र के आम जनता और स्कूली छात्र बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भाग ले रहे है। ऐसे में आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भी स्वास्थ्य देखभाल हेतु ड्यूटी लगाई गई है,किंतु ड्यूटी स्थल पर कर्मचारी अनुपस्थित मिलें। मामला तुलसी बाराडेरा का है। जहां पर 8 गांवो से प्रतिभागी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने आए हुए थे, जहां पर स्वास्थ्य विभाग से ड्यूटी में लगे कर्मचारी नदारत मिले। धरसीवां बीएमओ द्वारा जारी आदेश में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है किंतु वहां पर केवल दो कर्मचारी उपस्थित मिले बाकी कर्मचारी बिना जानकारी के अनुपस्थित पाए गए। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल तो उठता ही है साथ में यह भी सवाल उठता है की जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्यवाही करते है ? हाल ही में कई जिलों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कई खिलाड़ियों का मौत भी हो गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस तरह से नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं जो कि दयनीय स्थिति है।
खंड चिकित्सा अधिकारी एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा सूची मेरे द्वारा बनाया गया है। जो कि सूची में प्रथम कर्मचारी उस जोन के प्रभारी होंगे। मैंने सभी जोन पर एक कर्मचारी उपस्थित रहने के लिए अनिवार्य की हूं। बाकी पांच स्वास्थ्य कर्मचारी सूची में है उन्हें अन्यत्र कार्य दिया गया है यह आदेश मेरे द्वारा जारी किया गया है।
अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारी ने कहा खंड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा के आदेश के अनुसार कार्य कर रही हूं। विगत आने वाले दिन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वृहद कार्यक्रम का आयोजन होना है तो उस कार्य में लगी हुई हुं।
ड्यूटी में तैनात किया गया स्वास्थ्य कर्मचारी की सूची