@छत्तीसगढ़।।
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में उचित मूल्य दुकान में 4 टी (प्रोटीन) चावल को प्लास्टिक चावल बोलकर सरपंच व ग्राम पंचायत ऑपरेटर दुष्यन्त बंजारे ने शिकायत किया तो उचित मूल्य दुकान देवरतिल्दा में फूड इंस्पेक्टर मनीष यादव आकार जांच किया तो वह चावल पोस्टिक आहार बताया गया।जिसमे चावल सही पाया गया है इन लोग के शिकायत के कारण ग्रामीणों को चावल नई मिल पा रहा था। जांच में आये फूड इंस्पेक्टर मनीष यादव बोले कोई दिक्कत नई है चावल सही पाया गया है।