@बीजापुर
जिले में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। जवानों पर माओवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई है। इस घटना में CRPF के एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, CRPF के जवान चिनागेलूर के जंगल की तरफ सर्चिंग पर निकले हुए थे। इस दौरान यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग निकले।
घटना में CRPF की 210 बटालियन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी को गोली लग गई। जिसके बाद साथियों ने राजेश सूर्यवंशी को मौके से बाहर निकाला और फिर उन्हें बासागुड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य जवान अब भी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं। इलाके की सर्चिंग की जा रही है।
@सोर्स - सोसल मीडिया