@धमतरी।।
धमतरी जिले में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा 22 सितंबर को कुरूद ब्लॉक के एक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, फिर भ्रष्टाचारी इस घटना से भी सबक लेने का नाम नहीं ले रहे है।अब धमतरी के मगरलोड में मुआवजा राशि दिलवाने के एवज में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो गया है।
इस तरह पटवारी ने मांगी रिश्वत,पटवारियों से तंग हुई जनता
दरअसल धमतरी जिले के ही मगरलोड तहसील अंतर्गत पटवारी गोविंद प्रसाद साहू हल्का नंबर 27, पटवारी मुख्यालय भोथा में पदस्थ है जिसके द्वारा गरीब किसान गंभीर सिंह कंवर से मुआवजा राशि दिलवाने की एवज में पंद्रह हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा से बोरसी तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है ,उक्त सड़क में खसरा नं 97 रकबा 0.06 हेक्टेयर भूमि स्थित है। जो कृषक गंभीर सिंह एवम उनके परिवार के सदस्यों का संयुक्त खाते में दर्ज है।गौरतलब है कि सड़क निर्माण किसान गंभीर सिंह कंवर खेत से होकर होकर गुजर रही है जिसके चलते उक्त किसान की भूमि अधिग्रहण के बाद भी मुआवजा राशि ₹ 270000 अभी तक नहीं मिल पाया है।आरोप है कि मुआवजा दिलवाने के नाम पर पटवारी गोविंद सिंह के द्वारा 20 हजार रिश्वत की मांग की गई वहीं गिड़गिड़ाते परिवार के लाख आग्रह के जैसे तैसे पटवारी साहब 15 हजार लेकर काम करने तैयार हुए।
जिसका विडियो वायरल हुआ है जिसमे स्पष्ट रूप से पटवारी के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
तथा घुसखोर पटवारी ने एक और किसान से चाय पानी के लिए रुपए की मांग करते हुए दिख रहा है।
वहीं इस संबंध में एसडीएम सोनाल डेविड ने जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है।