बालोद जिला में स्वर्गीय श्रीमती यशवंतीन जोशी की स्मृति में चल रही ग्राम टिकरी में निशुल्क शिक्षा के तहत श्री प्रकाश जोशी एवं विकास जोशी श्री गिरीश साहू जी एवं महेंद्र जोशी जी के मार्गदर्शन में
श्रीमती कविता गेंद्रे एवं कौशल गजेंद्र जी ने सेनेटरी पैड बैंक की अचल संस्था की ओर से आज स्थापना की गई एवं उनकी ओर से छोटे छोटे प्यारे बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल वितरित किया गया
जिसमें दुलेश्वर डरसेना सर जी ,डिगेंद्र साहू जी ,वामन साहू जी ,प्रमिला जोशी जी ,नवीन चाचा जी का विशेष सहयोग रहा
श्रीमती कविता केंद्रे जी ने बच्चों से कहा कि आप सभी अच्छे से पढ़िए और एक शिक्षित समाज का निर्माण कीजिए और लड़कियों को विशेष मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अगर आपको भविष्य में किसी भी चीज की जरूरत हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं और विशेष सलाह और मार्गदर्शन ले सकते हैं आपको किसी भी चीज से डरने की जरूरत नहीं है
खेमराज साहू जी, खुशबू कुर्र, रामेश्वरी कोसरे ,अंजलि देवांगन, मंजूषा देशमुख ,हेमलता कुर्रे ,लीना साहू, मनीषा साहू, ताकेश्वरी ठाकुर, ने कहा कि हमें चित्रकारी एवं प्रोजेक्टर जोकि डिजिटल क्लास के माध्यम से पढ़ाया जाता है जिससे हमें आसानी से समझ में आ जाता है
निखिल जोशी ,खेमराज साहू, गोविंद साहू , खोमान साहू एवं दीपेश ठाकुर जी विशेष रूप से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और श्रीमती कविता गेंद्रे जी ने यह कार्य निरंतर करने को प्रेरित किया।