@कवर्धा//छत्तीसगढ़
राज्य सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से बैगा जनजाति के 80 युवा सरकारी नौकरी करेंगे। कवर्धा जिले के 80 शिक्षित युवाओं को शिक्षा, राजस्व, सहायक शिक्षक, पशुपालन विभाग में परिचारक, भृत्य के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रदेश के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने 80 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सरकार ने पूरा किया वादा – कैबिनेट मंत्री अकबर
केबिनेट मंत्री अकबर ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार जो कहती है उन्हे पूरा भी करती है। उन्होने कहा कि सरकार ने प्रदेश में निवासरत अति पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों को शिक्षा और विकास के मुख्य धारा में लाने की शुरूआत कर दी है।
@सोर्स - सोसल मीडिया