2 किलोमीटर दूर एक गांव में दीपावली के दिन 12 साल की मासूम से बलात्कार का मामला सामने आया है। जब एक घर से बच्ची के रोने और चिखने की आवाजें आई तो पड़ोसी और बच्ची की बहन वहां पहुंची तब भी बलात्कारी बच्ची को छोड़ नहीं रहा था।
धकेल कर बलात्कारी भगाया गया जिसे पुलिस ने रात में गिरफ्तार किया। आरोपी गरियाबंद में भेल बेचने का ठेला चलाता हैं।
गरियाबंद में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है, 45 साल के भेल बेचने वाले व्यक्ति ने 12 साल की मासूम बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाया बालिका घर के नजदीक अपने पुराने घर में नहाने गई हुई थी जहां घुसकर गरियाबंद में बेल बेचने वाले संतराम नामक व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास किया घर से जब रोने और चीखने की आवाजें आई तो पड़ोसी एक महिला ने एक महिला ने पीड़िता की बहन को बुलवाया जब साथ जाकर देखा गया तो दोनों महिलाओं ने तत्काल संतराम को कमरे से भगाया। मामले में पीड़िता की बहन ने गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई बलात्कार तथा पास्को एक्ट की धाराओं में एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस ने देर शाम संतराम को गिरफ्तार किया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया