प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ताकि पुरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं सभ्यता को आम जन मानस को अवगत कराया जा सके। आम छत्तीसगढ़ीया विद्यार्थियों की जन-भावनाओं को देखते हुए शासकिय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में भी एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस महाविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम किया जाना है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बालोद द्वारा शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस( राज्योत्सव) को सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रूप से कार्यक्रम कराने के हेतु ज्ञापन के द्वारा अपनी मांग रखी जिसमे में नगर मंत्री अभिन्न यादव, नगर सह मंत्री अंश योगी , लाकेश , निखिल , देवेंद्र , प्रियांश , स्वरूप , यशु उपस्थित थे।
शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद प्राचार्य श्रद्धा चंद्राकर को ज्ञापन से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष से संपर्क कर पूछा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद के द्वारा 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।इसमें आपका क्या कहना है उन्होंने जवाब दिया की 1 नवंबर को शासकीय अवकाश रहता है।शासन जैसे आदेश करेगा उनके अनुरूप कार्य किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रम जैसे भाषण, गीत, वाद विवाद कार्यक्रम करवा सकते हैं।