छठ की खरीदारी बाजार में उमड़ी भीड़
जरही/भटगांव:-सूरजपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र जरही एवं भटगांव में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है। छठ को लेकर हर जगह उत्सव का माहौल है। छठ में उपयोग होने वाली गेहूं की धुलाई पिसाई हो रही है । व्रत को लेकर पूरी पवित्रता बरती जा रही है। बाजार में रौनक आ गई है लोग सूप, दउरा, नारियल व अन्य पूजा सामग्री की बिक्री शुरू हो गई है। पूजा में उपयोगी सामग्री और कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ लग रही है ,जिले के जरही भटगांव क्षेत्र में छठ घाट को सजाया जा रहा है।घाट में जगह-जगह पंडाल बनाए जा रहे हैं , नगर जरही के बांध पारा स्थित डुमरिया छठ घाट व नगर भटगांव के शिवमंदिर छठ घाट को सजाने संवारने का काम चल रहा है, अर्घ्य देने के लिए तालाबों की साफ-सफाई भी हो रही है, छठ व्रतियों की मदद में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं , जिन घरों में महापर्व का अनुष्ठान होना है वहां दुर्गा पूजा के बाद से ही खाने में लहसुन व प्याज तक बंद हो जाता है । छठ व्रत को लेकर नियमों का पालन वर्ती कार्तिक मास शुरू होने के साथ ही शुरू कर देते हैं ,घरों की साफ-सफाई व अन्य कार्य किए जाते हैं ,इस बार 29 अक्टूबर को नहाय - खाय के साथ ही छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। 30 अक्टूबर को खरना, 31 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, 1 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा ।